उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत

यूपी के हाथरस जिले के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पिटाई के कारण युवक की मौत हुई है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण नहीं पता चल सका है.

etv bharat
नशा मुक्ति केंद्र

By

Published : Jul 20, 2020, 5:24 PM IST

हाथरसः हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में नशे की लत छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र के लोगों की पिटाई से युवक की मौत हुई. पोस्टमार्टम में युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की तहरीर और जांच पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हाथरस गेट कोतवाली इलाके के रावत कॉलोनी में नशा मुक्ति केंद्र है, जहां लोगों को नशे की लत से मुक्ति दिलाए जाने की बात कही जाती है. राजस्थान के भरतपुर जिले के कस्बा डींग का रहने वाले 37 साल के बृजकिशोर को नशे की लत थी. परिवार के लोग नशे की आदत को छुड़ाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र पर छोड़ गए थे.

इस केंद्र पर बृजकिशोर के अलावा भी कुछ लोग नशे की लत छुड़ाने के लिए भर्ती थे. रविवार की देर शाम बृजकिशोर की मौत हो गई. आरोप है कि वहां मौजूद नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ ने पिटाई की थी, जिसके बाद बृजकिशोर की मौत हो गई. बृजकिशोर की मौत के बाद कुछ लोग वहां से किसी तरह से बाहर निकल आए. केंद्र से बाहर निकल कर आए युवक पवन ने बताया कि इस केंद्र पर भर्ती लोगों को जमकर मारा पीटा जाता है.

पवन ने बताया कि बृजकिशोर को भी रविवार को जंजीर से खंभे से बांध दिया गया था. डंडे से उसकी पिटाई की गई थी. उसने बताया कि हम छह-सात लोग बाथरूम की छत की पटिया निकालकर जैसे-तैसे बाहर आए हैं. उसने यह भी खुलासा किया कि यहां खाने को भी ढंग से नहीं देते हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इसलिए उसका बिसरा प्रिजर्व किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर और जांच-पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट होगा कि बृजकिशोर की मौत कैसे हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details