उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत - hathras news

यूपी के हाथरस जिले में अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

hathras news
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत.

By

Published : Jul 9, 2020, 3:11 PM IST

हाथरस:हाथरस जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. हसायन कोतवाली इलाके में गुरुवार को एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हादसा हाथरस जिले के हसायन थाना क्षेत्र के गांव सीधामई और सिकतरा के बीच हुआ है. मृतक सुरेश चन्द्र शर्मा लहरा गांव के निवासी थे. वह कस्बा हसायन में अपना निजी क्लीनिक चलाया करते थे. रोजाना की तरह गुरुवार को वह गांव लहरा से हसायन के लिए निकले थे. जब वह हसायन थाना क्षेत्र में गांव सीधामई और सिकतरा के बीच पहुंचे थे, तभी किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया. दुर्घटना में सुरेश चंद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर जेके मल्होत्रा ने बताया कि शख्स को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details