उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सामने आई 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' अभियान को पलीता लगाती तस्वीर

बेटियों को बचाने के लिए सरकार कितने ही प्रयास क्यों न कर रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि आज भी उनके साथ अत्याचार में कोई भी कमी आती नहीं दिख रही है. ऐसा ही एक मामला सोमवार को हाथरस जिले में देखने को मिला, जहां एक नवजात बच्ची सड़क किनारे लावारिस हालत में पड़ी मिली.

सड़क के किनारे पड़ी मिली नवजात बच्ची.

By

Published : Jun 3, 2019, 6:24 PM IST

हाथरस: जिले के दयानतपुर गांव के पास सड़क किनारे कपड़े में लिपटी एक नवजात बच्ची पड़ी मिली. वहीं लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को ले जाकर पहले उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया और फिर थाने ले आई.

सड़क के किनारे पड़ी मिली नवजात बच्ची.

...कब रुकेगा बच्चियों पर अत्याचार

  • बेटियों को बचाने के लिए सरकार कितने ही प्रयास क्यों न कर रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि आज भी उनके साथ अत्याचार में कोई भी कमी आती नहीं दिख रही है.
  • ऐसा ही एक मामला सोमवार को हाथरस जिले में देखने को मिला.
  • हाथरस गेट कोतवाली इलाके में दयानतपुर गांव के पास सड़क किनारे एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी मिली.
  • लोगों ने जब बच्ची को देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
  • पुलिस बच्ची को थाने ले आई, जहां उसको लेने कई लोग भी आए, लेकिन बच्ची को आगरा के बालगृह भेज दिया गया.

बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण कराने के साथ ही आगरा बालगृह केंद्र भेजा जा रहा है. जो लोग बच्ची को लेना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी.
-विमल कुमार शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details