हाथरस: पूरे भारतवर्ष में रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के लिए प्यार का प्रतीक माना जाता है. इस त्योहार पर भाई बहन की कलाई पर राखी बांधकर भाई से अपनी रक्षा का वचन लेती है. रक्षाबंधन के त्योहार पर एक दुकानदार ने गरीब व जरूरतमंद बहनों के लिए एक सौगात दी है.
रक्षाबंधन पर गरीब बहनों के लिए उपहार-
- रक्षाबंधन के इस विशेष त्योहार पर हाथरस के एक दुकानदार ने गरीब और जरूरतमंद बहनों के लिए एक सौगात दी है.
- गांधी तिराहा स्थित मार्केट में दुकान करने वाले विनोद चौधरी समाजसेवी है.
- विनोद चौधरी ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर गरीब और असहाय बहनों के लिए एक रुपये में जितने भाई उतनी राखी दी है.
- एक राखी पिता की लंबी उम्र के लिए महिलाओं को फ्री दी जा रही है.
- विनोद चौधरी ने दुकान पर सबसे पहले आने वाली 60 गरीब बहनों के लिए रक्षाबंधन के त्योहार पर राखियों के साथ साड़ी पर्स व रुमाल फ्री दिए हैं.
- इस तरह की सौगात से विनोद चौधरी की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है.