उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: गरीब बहनों के लिए रक्षाबंधन के त्योहार पर इस शख्स ने किया कुछ अनोखा - unique scheme on raksha bandhan

उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के त्यौहार पर एक शख्स ने अपनी दुकान पर गरीब बहनों के लिए एक रुपये में जितने भाई, उतनी राखी की स्कीम चलाई है. राखी की इस स्कीम से गरीब बहनों का दिल जीत लिया है.

रक्षाबंधन के त्यौहार पर गरीब और असहाय बहनों के लिए एक रुपए में जितने भाई उतनी राखी.

By

Published : Aug 10, 2019, 8:07 PM IST

हाथरस: पूरे भारतवर्ष में रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के लिए प्यार का प्रतीक माना जाता है. इस त्योहार पर भाई बहन की कलाई पर राखी बांधकर भाई से अपनी रक्षा का वचन लेती है. रक्षाबंधन के त्योहार पर एक दुकानदार ने गरीब व जरूरतमंद बहनों के लिए एक सौगात दी है.

रक्षाबंधन के त्यौहार पर गरीब बहनों के लिए स्कीम चलाई है.

रक्षाबंधन पर गरीब बहनों के लिए उपहार-

  • रक्षाबंधन के इस विशेष त्योहार पर हाथरस के एक दुकानदार ने गरीब और जरूरतमंद बहनों के लिए एक सौगात दी है.
  • गांधी तिराहा स्थित मार्केट में दुकान करने वाले विनोद चौधरी समाजसेवी है.
  • विनोद चौधरी ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर गरीब और असहाय बहनों के लिए एक रुपये में जितने भाई उतनी राखी दी है.
  • एक राखी पिता की लंबी उम्र के लिए महिलाओं को फ्री दी जा रही है.
  • विनोद चौधरी ने दुकान पर सबसे पहले आने वाली 60 गरीब बहनों के लिए रक्षाबंधन के त्योहार पर राखियों के साथ साड़ी पर्स व रुमाल फ्री दिए हैं.
  • इस तरह की सौगात से विनोद चौधरी की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है.

रक्षाबंधन के त्योहार के उपलक्ष में मैंने गरीब बहनों के लिए जो बाजार से राखियां नहीं खरीद पाते हैं. उनके लिए त्योहार के उपलक्ष में एक रुपए में जितने भाई उतनी राखी मैंने दी है . जो दुकान पर आने वाली लगभग 60 गरीब बहनों को मैंने साड़ियां पर स्वर रुमाल दिए हैं और एक राखी पिता कि लंबी आयु के लिए बहनों को फ्री में दी गई है.
-विनोद चौधरी , दुकानदार, समाजसेवी

पढ़ें-गोरखपुर: सैनिक भाइयों को बहनो ने बांधी राखी, भाइयों ने दिया रक्षा का वचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details