हाथरस: सदर कोतवाली इलाके में ओढ़पुरा तिराहे के पास एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
हाथरस: वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल - हाथरस खबर
हाथरस जिले के सदर कोतवाली इलाके के ओढ़पुर तिराहे के पास वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनों बाइक सवार युवक मथुरा जिले के कोकिलावन शनि महाराज के मंदिर दर्शन के लिये गये थे.
वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
इसे भी पढ़ें:- हैदराबाद कांड के दोषियों को जीने का कोई हक नहीं, दी जाए फांसी: मेनका गांधी
क्या है पूरा मामला
- जिले के गांव कैमार निवासी राकेश कुमार और गांव परसारा के सोनू मथुरा दर्शन के लिए गए थे.
- दोनों युवक बाइक से मथुरा जिले के कोकिलावन शनि महाराज के मंदिर दर्शन को गए थे.
- दोनों लोग शनि देव महाराज के दर्शन करके वापस लौट रहे थे.
- सदर कोतवाली इलाके के ओढ़पुरा तिराहे पहुंचते ही एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.
- हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को जिला अस्पताल लाया गया.
- डाक्टरों ने 35 साल के सोनू को मृत घोषित कर दिया.
- वहीं 55 साल के राकेश को प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
अस्पताल दो लोगों को लाया गया था. जिसमें एक मृत अवस्था में आया था. दूसरे को भर्ती करके इलाज किया गया है. उसकी गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया जा रहा है.
डॉ. ए. के सिंह, चिकित्सक, जिला अस्पताल