उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: राम मंदिर भूमि पूजन के लिए साइकिल से चांदी की ईंट लेकर हुए रवाना - हाथरस से चांदी की ईंट लेकर हुए रवाना

उत्तर प्रदेश के हाथरस में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा चांदी की ईंट लेकर साइकिल से अयोध्या निकल पड़े हैं. उनके घर से रवाना होने पर सदर कोतवाली पुलिस सासनी गेट तक उनके साथ रही. बाद में उन्हें सुरक्षा कारणों से दो पुलिस के सिपाही मिले, जिनमें से एक को अयोध्या तक ले जाने की अनुमति नहीं मिली.

साइकिल से चांदी की ईंट लेकर हुए रवाना
साइकिल से चांदी की ईंट लेकर हुए रवाना

By

Published : Aug 2, 2020, 3:50 PM IST

हाथरस: राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के मौके पर यूपी के हाथरस से राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा चांदी की ईंट लेकर साइकिल से निकल पड़े हैं. सुरक्षा के लिए उन्हें दो सुरक्षाकर्मी मिले हुए हैं, जिसमें से उनके साथ सिर्फ एक को ही जाने की अनुमति मिली है. इससे उनमें नाराजगी है. उनका कहना है कि यदि उनके साथ कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी.

साइकिल से चांदी की ईंट लेकर हुए रवाना.

साइकिल से ही चल पड़े अयोध्या की ओर
5 अगस्त को होने वाले राम जन्म मंदिर निर्माण भूमि-पूजन को लेकर देश के लोगों में काफी उत्साह है. हाथरस शहर की एक कॉलोनी में रहने वाले दीपक शर्मा राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के संस्थापक हैं. उन्होंने एक ईंट पर चांदी की परत चढ़वा कर उसे मंदिर के भूमि पूजन के समय उसकी नींव में लगाए जाने के लिए तैयार कराया है. रविवार को विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद वह उस ईंट को लेकर साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. उनके घर से रवाना होने पर सदर कोतवाली पुलिस सासनी गेट तक उनके साथ रही. बाद में उन्हें सुरक्षा कारणों से दो पुलिस के सिपाही मिले जिनमें से एक को अयोध्या तक ले जाने की अनुमति नहीं मिली. इसे लेकर वह काफी समय तक सासनी गेट चौराहे के पास अटके रहे. बाद में फैसला हुआ कि दो सुरक्षाकर्मियों से में से एक ही उनके साथ जाएगा, इसके बाद वह आगे रवाना हुए.

दीपक शर्मा ने कहा कि वह इस ईंट को लेकर साइकिल से 560 किलोमीटर अयोध्या जा रहे हैं. उनकी यह कोशिश है कि 5 अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास के समय उनकी यह ईंट नींव में लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details