उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस घर में अचानक लग जाती है आग, परिवार गांव छोड़ने का बना रहा मन - हाथरस खबर

हाथरस के हसायन ब्लॉक स्थित गांव में एक व्यक्ति के घर में कभी भी आग लग जाती है. इस घर में 12 फरवरी से अचानक कहीं भी आग लग जा रही है. इससे घर के लोग काफी परेशान हैं. पीड़ित परिवार गांव से पलायन करने का मन बना रहा है.

घर में लगी आग
घर में लगी आग

By

Published : Mar 19, 2021, 8:01 PM IST

हाथरस :जिले के हसायन ब्लॉक का गांव उल्दापुर इन दिनों अजीबो-गरीब मामले को लेकर सुर्खियों में है. यहां एक मकान में अचानक कहीं भी आग लग जाती है. इस आग से जहां परिवार को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है, वहीं मानसिक रूप से भी परेशानी हो रही है. परिवार के लोग इतने परेशान हैं कि वह गांव से पलायन करने की सोचने लगे हैं.

अचानक लग जाती है आग

घर में अचानक लग जाती है आग

गांव उल्दापुर में जगदीश प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते हैं. एक महीने से अधिक का समय हो गया, उनके घर में 12 फरवरी से अचानक कहीं भी आग लगने का सिलसिला चल पड़ा, जो अब तक जारी है. इसे लेकर परिवार के लोग बेहद परेशान हैं. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. वहीं परिवार के लोग मानसिक रूप से भी परेशान हैं. परिवार के लोग रोज-रोज आग लगने की इस घटना से इतने परेशान हैं कि वह गांव से पलायन करने की भी सोच रहे हैं. इस घर में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. सभी आग लगने का कारण जानने को उत्सुक हैं.

पीड़ितों ने सुनाई परेशानी

परिवार के सदस्य सुधीर ने बताया कि अब तक उनके घर में 20-22 बार आग लग चुकी है. वह आग बुझाने में जल भी चुके हैं. परिवार की एक महिला मधुबाला ने भी यही बात कही. उनका कहना है कि पता नहीं चलता, अकस्मात कहीं भी आग लग जाती है. जब जलने की बदबू आती है तो पता चलता है कि आग लग गई है. पूरी रात जागते- जागते निकल जाती है. उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आकर घर का सामान, कागज, रुपये तक जल गए हैं.

इसे भी पढ़ें-MLA विजय मिश्रा के भतीजे पर मुकदमा दर्ज, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

गांव से पलायन करने का बना रहे मन

परिवार के सदस्य विपिन ने बताया कि उनके घर में भगवान का स्थान भी नहीं बचा है. वहां भी आग लग चुकी है. उनका परिवार इस कदर परेशान हो चुका है कि गांव से पलायन की स्थिति में है. परिवार के मुखिया जगदीश प्रसाद ने बताया 'कोई कहता है कि तांत्रिक विद्या से आग लग रही है, लेकिन कोई दिखता तो है नहीं. यूं ही अपने आप आग लग जाती है. आग के चलते अब तक बच्चों की कॉपी-किताब, 10 हजार रुपये जल चुके हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details