हाथरसः जिले की सासनी कोतवाली इलाके के गांव छोड़ा गढ़ऊआ में सांप ने सोते हुए बहन-भाई को डस लिया. सांप के डसने पर दोनों को जिला बागला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज से बहन ठीक हो गई, लेकिन डॉक्टरों ने भाई को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके परिजनों ने बायगीरों से झाड़-फूंक कराई. झाड़-फूंक होता देख गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ के जमा होने पर पुलिस के अलावा सीओ सदर भी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
गांव छोड़ा गढ़ऊआ में देवी और उसका भाई उमेश रविवार की रात चारपाई पर सोए थे. सोते वक्त दोनों को सांप ने डस लिया. दोनों को सुबह जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों के इलाज से बहन देवी तो ठीक हो गई, लेकिन उसके भाई उमेश की जान नहीं बच सकी. डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद परिवार वाले उमेश के शव को गांव ले आए, जहां उन्होंने बयगीरों से झाड़-फूंक का भी सहारा लिया, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला.