उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: 224 बसों से घर भेजे गए 9 हजार प्रवासी मजदूर - nodal center for migrant laborers

यूपी के हाथरस में राजस्थान से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है. तीन दिनों में अब तक यहां 145 बसों से 5,579 लोग आ चुके हैं. वहीं 224 बसों से 9,210 लोगों को उनके जिलों में भेजा जा चुका है.

buses for migrant laborer
हाथरस जिला प्रशासन को राजस्थान से 10 हजार प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना मिली थी

By

Published : May 19, 2020, 9:51 PM IST

हाथरस: जिले में राजस्थान से आने वाले प्रवासी मजदूरों को प्रदेश के विभिन्न भागों में भेजने के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन को करीब दस हजार प्रवासी मजदूरों की लिस्ट मिली थी. इसेके अलावा पैदल और अन्य माध्यमों से आने वाले लोगों को भी इस सेंटर से उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है.

मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए सैंकड़ों बसें लगाई गई हैं. एडीएम जे.पी.सिंह ने बताया कि राजस्थान से दस हजार प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना मिली थी. तीन दिन में अब तक 145 बसों से 5,579 लोग आ चुके हैं. हमने 224 बसों से 9,210 लोगों को रवाना किया है. इनमें 3,631 वो लोग शामिल हैं जो या तो पैदल चल रहे थे या फिर असुरक्षित वाहनों से दूसरे शहरों और राज्यों से अपने घर लौट रहे थे.

एडीएम ने बताया कि मिली लिस्ट के मुताबिक 50 फीसदी से अधिक लोग यहां से आकर जा चुके हैं. इस काम में अभी दो से चार दिन और लग सकते हैं. राजस्थान और अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का कहना है की वह जहां पर काम करते थे अब उनका वहां कोई ठिकाना नहीं था इसलिए घर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details