हाथरस: जिले की गेट कोतवाली इलाके के एक गांव में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है.
70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म
जिले की हाथरस गेट कोतवाली इलाके के एक गांव की बुजुर्ग महिला बुधवार को पड़ोस के गांव में बैंक से अपनी पेंशन लेने गई थी, जब वह वहां से वापस लौट रही थी तभी रास्ते में सड़क से ही एक युवक ने उसे खींच लिया और खेत में ले गया. वहां उस युवक ने करीब 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने बताया कि युवक उसे सड़क पर से खींचकर खेत में ले गया. उसके बाद वहां उसने दुष्कर्म किया. पुलिस को जब इस मामले की जानकारी हुई तो इलाका पुलिस के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.