उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में प्रजापति समाज के 7 जोड़ों ने लिए 7 फेरे - हाथरस में सामूहिक विवाह

यूपी के हाथरस में सोमवार को सामूहिक विवाह के तहत प्रजापति समाज के सात जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा. इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने नगला चौबे को जाने वाली सड़क का नाम महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से लोकार्पण किया.

नगर पालिका के चेयरमैन ने दिया आशीर्वाद.
नगर पालिका के चेयरमैन ने दिया आशीर्वाद.

By

Published : Mar 16, 2021, 7:26 AM IST

हाथरस: जिले के दाऊजी महाराज मंदिर में सोमवार को प्रजापति समाज के सात जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. दूसरी ओर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने नगला चौबे को जाने वाले रोड का नाम महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम पर लोकार्पण भी किया. रोड के नाम का लोकार्पण महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से होने पर प्रजापति समाज के लोगों में खुशी है.

महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से रोड का किया लोकार्पण
सोमवार को दाऊजी महाराज मंदिर के तत्वावधान में प्रजापति समाज के सात जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. समारोह में नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर आशीष शर्मा ने मंदिर के पास से नगला चौबे जाने वाली रोड का नामकरण महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से कर उसका लोकार्पण किया. मार्ग का लोकार्पण महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से होने पर समाज के लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी खुशी है.

समाज के लोगों की वर्षों से मांग थी
चेयरमैन आशीष शर्मा ने मार्ग के नामकरण पर कहा कि समाज के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी कि इस मार्ग का नाम महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम पर किया जाए. जिसका लोकार्पण किया गया है.

सामूहिक विवाह में 7 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न
समाज के आयोजक ने बताया कि सात जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रजापति समाज द्वारा यह 10वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रजापति समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details