हाथरस: जिले के दाऊजी महाराज मंदिर में सोमवार को प्रजापति समाज के सात जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. दूसरी ओर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने नगला चौबे को जाने वाले रोड का नाम महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम पर लोकार्पण भी किया. रोड के नाम का लोकार्पण महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से होने पर प्रजापति समाज के लोगों में खुशी है.
महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से रोड का किया लोकार्पण
सोमवार को दाऊजी महाराज मंदिर के तत्वावधान में प्रजापति समाज के सात जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. समारोह में नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर आशीष शर्मा ने मंदिर के पास से नगला चौबे जाने वाली रोड का नामकरण महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से कर उसका लोकार्पण किया. मार्ग का लोकार्पण महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से होने पर समाज के लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी खुशी है.