हाथरस: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में इस समय अफरा-तफरी का माहौल है. शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायत शासन से की गई थी. वहीं शासन ने जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था. एसआईटी टीम ने जांच में जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के 64 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए. शासन के आदेश के बाद 64 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश कर दिया है.
हाथरस: बेसिक शिक्षा विभाग के 64 शिक्षक बर्खास्त - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के हाथरस में शिक्षा विभाग के 64 शिक्षकों के खिलाफ शासन ने एसआईटी टीम द्वारा जांच कराई गई. जांच में 64 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. इसके चलते शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं.
64 शिक्षकों की सेवा समाप्त.
हाथरस के बेसिक शिक्षा विभाग में मची खलबली
- 2004-2005 में भर्ती हुए शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायत शासन से की गई थी.
- शासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था.
- एसटीएफ आगरा द्वारा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में अंक पत्रों की जांच कराई गई.
- इसमें जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के 77 शिक्षकों की अंक पत्रों में गड़बड़ी पाई गई है.
- इसमें से 11 शिक्षकों के अंकपत्र संदिग्ध है और एक शिक्षक की मौत हो चुकी है. वहीं एक शिक्षक ने अपनी नौकरी छोड़ दी है.
- 11 शिक्षकों की जांच एसटीएफ आगरा की टीम कर रही है.
- बाकी के 64 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, जिसकी रिपोर्ट एसआईटी टीम द्वारा शासन को सौंप दी गई.
- शासन ने हाथरस के बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित में आदेश दिए.
- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 64 शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश कर दिया है.