हाथरस: जिला पुलिस ने हाल ही में हुई तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, ताला काटने का सामान, लाखों रुपये के जेवर और एक लाख दो हजार रूपये नकद बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े हुए बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद लूट का अन्य सामान भी बदमाशों से बरामद किया जाएगा.
गली-गली सब्जी बेचने के बहाने करते थे रेकी
चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक हाथरस ने एसओजी टीम स्थानीय थाना पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे. इसी क्रम में एसओजी पुलिस टीम और थाना हाथरस गेट पुलिस ने संयुक्त रूप से चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह शातिर बदमाशों गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के वक्त बदमाश किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. पुलिस को मुखबिर से थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला तुला में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि शहर में हुई तीन बड़ी चोरी की वारदातों को इन शातिर बदमाशों ने अंजाम दिया था. शातिर बदमाशों ने इन तीनों जगहों से लगभग 40 लाख रुपये के जेवर और अन्य सामान चुराए थे. पुलिस ने बताया कि यह शातिर बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पहले सब्जी बेचने के बहाने रेहड़ी लगाया करते थे और गली-गली घूम कर रेकी किया करते थे. उसके बाद जिस मकान पर ताला लगा मिलता था, रात को ये लोग उस मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.