उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: रेकी कर चोरी करने वाले 6 शातिर चोर गिरफ्तार - चोरी के मामले में छह शातिर बदमाश गिरफ्तार

यूपी के हाथरस में लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोर घरों की निशानदेही के लिए रेहड़ी लगाकर गली-गली सब्जी बेचने के बहाने रेकी करते थे. इसके बाद रात में ताला लगे घर को निशाना बनाया करते हैं.

etv bharat
बरामद किया हुआ समान.

By

Published : Nov 28, 2019, 5:05 AM IST

हाथरस: जिला पुलिस ने हाल ही में हुई तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, ताला काटने का सामान, लाखों रुपये के जेवर और एक लाख दो हजार रूपये नकद बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े हुए बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद लूट का अन्य सामान भी बदमाशों से बरामद किया जाएगा.

चोरी के मामले में छह शातिर बदमाश गिरफ्तार.

गली-गली सब्जी बेचने के बहाने करते थे रेकी
चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक हाथरस ने एसओजी टीम स्थानीय थाना पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे. इसी क्रम में एसओजी पुलिस टीम और थाना हाथरस गेट पुलिस ने संयुक्त रूप से चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह शातिर बदमाशों गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के वक्त बदमाश किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. पुलिस को मुखबिर से थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला तुला में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि शहर में हुई तीन बड़ी चोरी की वारदातों को इन शातिर बदमाशों ने अंजाम दिया था. शातिर बदमाशों ने इन तीनों जगहों से लगभग 40 लाख रुपये के जेवर और अन्य सामान चुराए थे. पुलिस ने बताया कि यह शातिर बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पहले सब्जी बेचने के बहाने रेहड़ी लगाया करते थे और गली-गली घूम कर रेकी किया करते थे. उसके बाद जिस मकान पर ताला लगा मिलता था, रात को ये लोग उस मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

पकड़े गए बदमाशों से सख्ती से पूछताछ के बाद चोरी की घटनाओं में लूटा गया माल और रूपया भी बरामद किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस फरार अन्य चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस

ये भी पढ़ें-नोएडा: ATM बदलकर पैसे निकालने में थे माहिर, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details