उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: 500 बाल स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला. इस पथ संचलन में 500 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए.

etv bharat
बाल स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन.

By

Published : Feb 2, 2020, 9:36 PM IST

हाथरस:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने नगर में विशाल पथ संचलन निकाला. चंदन, तिलक लगाकर और हाथों में दंड लेकर समान गति से पंक्तिबद्ध होकर चल रहे बाल स्वयंसेवक सभी के आकर्षण का केंद्र रहे. इन्हें देखने के लिए काफी लोग इकट्ठा हो गए. यह पथ संचलन कलेक्ट्रेट से शुरू होकर पंजाबी मार्केट, गुड़हाई बाजार, लोहट बाजार, सादाबाद गेट, आगर रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर आगरा मार्ग पर समाप्त हुआ.

बाल स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन.

संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने बताया कि स्वयंसेवकों की शाखाएं लगती हैं. यह स्वयंसेवकों का शक्ति प्रदर्शन है. जिसे बाल संचलन बोलते हैं. इसका रूट साढ़े तीन किलोमीटर लंबा है. इसमें कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक के बाल स्वयंसेवक शामिल हुए हैं. इनकी संख्या करीब 500 है. उन्होंने बताया कि यह पथ संचलन वर्ष भर में दो-तीन बार निकाला जाता है.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर: ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details