उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: आगरा से ड्यूटी कर वापस आए 48 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन - saint francis school

यूपी के हाथरस जिले में 48 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. दरअसल ये पुलिसकर्मी कोविड-19 की ड्यूटी कर आगरा से अपने जिले हाथरस में वापस आए हैं. वहीं सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं.

48 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन.
48 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन.

By

Published : May 5, 2020, 4:31 PM IST

हाथरस: जिले में 48 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. यह पुलिसकर्मी कोविड-19 की ड्यूटी कर आगरा से अपने जिले में वापस आए हैं. इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद 48 पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया है. वहीं सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं. पुलिस अधीक्षक ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.

48 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन.

जिले से 48 पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी पास के जनपद आगरा में कोविड-19 में लगाई गई थी. वहीं ड्यूटी करने के बाद जब यह सभी पुलिसकर्मी जनपद वापस पहुंचे तो आगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी 48 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों को शहर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं इसकी सूचना पर क्वारंटाइन सेंटर पर पुलिस अधीक्षक पहुंच गए और वहां पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और खाने-पीने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

एसपी ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण.

इसे भी पढ़ें-हाथरस: मिली शराब तो खुश हुए लोग, लगाए योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे

पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने बताया कि कोई बाहर से गैर जनपद से आता है तो उसे क्वारंटाइन रखना है. इसमें 48 कांस्टेबल लॉ एंड आर्डर की ड्यूटी में यहां से भेजे गए थे. इनकी व्यवस्था आज मेरे द्वारा चेक की गई. सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई और कुछ दिनों बाद इनका सॉफ्ट टेस्ट भी कराया जाएगा. जिससे यह पता चल सके कि कोई पॉजिटिव केस तो नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details