हाथरस: निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 32 लोगों को सासनी स्थित केएल जैन इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. इसमें से देर रात रिपोर्ट आने के बाद चार लोगों को मुरसान के आइसोलेशन केंद्र पर रेफर कर दिया गया. दरअसल, इन 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गई है.
चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, मुरसान के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी गई है.
दरअसल, तब्दीली जमात में शामिल हुए 32 लोगों को पुलिस व प्रशासन द्वारा चिन्हित कर थाना सासनी क्षेत्र के केएल जैन इंटर कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन किया गया था, जिसमें से स्वास्थ्य विभाग ने 32 लोगों के सैंपल लेकर रिपोर्ट भेजी थी. शुक्रवार देर रात 12 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से चार जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी 8 लोग निगेटिव पाए गए हैं.