उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: हाथरस में तबलीगी जमात से लौटे 4 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव - हाथरस में कोरोना पॉजिटिव

यूपी के हाथरस जिले में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 4 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, चारों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

4 jamati found corona positive in hathras
हाथरस में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या.

By

Published : Apr 4, 2020, 11:01 AM IST

हाथरस: निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 32 लोगों को सासनी स्थित केएल जैन इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. इसमें से देर रात रिपोर्ट आने के बाद चार लोगों को मुरसान के आइसोलेशन केंद्र पर रेफर कर दिया गया. दरअसल, इन 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गई है.

जिला प्रशासन में मचा हड़कंप.

चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, मुरसान के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी गई है.

दरअसल, तब्दीली जमात में शामिल हुए 32 लोगों को पुलिस व प्रशासन द्वारा चिन्हित कर थाना सासनी क्षेत्र के केएल जैन इंटर कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन किया गया था, जिसमें से स्वास्थ्य विभाग ने 32 लोगों के सैंपल लेकर रिपोर्ट भेजी थी. शुक्रवार देर रात 12 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से चार जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी 8 लोग निगेटिव पाए गए हैं.

फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार लोगों को मुरसान के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. प्रशासन द्वारा एहतियातन तौर पर मुरसान में सुरक्षा के साथ-साथ डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

हाथरस में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए चार जमाती में से तीन पश्चिम बंगाल की है और एक जमाती झारखंड के जामताड़ा जिले का रहने वाला है.

हाथरस: प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन 51 लोग हुए फरार, डीएम ने कराया मामला दर्ज

यह लोग निजामुद्दीन के तबलीगी जलसे में शामिल होकर वापस लौटे थे और हाथरस में आते ही इन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित कर क्वारंटाइन किया गया था. फिलहाल प्रशासन द्वारा इन लोगों को विशेष देखरेख में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details