हाथरस: सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम किसान ऋण मोचन योजना के अंतर्गत जिले में 55,177 किसानों का कर्ज माफ किया गया है. इस योजना के अंतर्गत अब तक 353 करोड़ रुपये किसानों का सरकार की ओर से कर्ज माफ किया गया है. शासन ने कृषि विभाग से अन्य किसानों का भी डाटा मांगा है. अधिकारियों का कहना है कि किसानों के डाटा को सत्यापित करा कर जल्द ही शासन को भेज दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री किसान ऋण मोचन योजना का किसानों को मिला लाभ
- किसान ऋण मोचन योजना का जिले में 55177 किसान लाभ पा चुके हैं.
- किसानों का अब तक 353.15 करोड़ रुपये सरकार की ओर से कर्ज माफ किया गया है.
- शासन की ओर से अन्य किसानों के कर्ज माफी के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
- अब ऑनलाइन माध्यम से कर्ज माफी के लिए किसानों ने आवेदन किए हैं.
- इसमें कृषि विभाग ने 1717 किसानों को पात्र माना है.