उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नीलगाय को बचाने के दौरान पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - 3 people died in Hathras road accident

हाथरस में शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गये.

road accident in Hathras
road accident in Hathras

By

Published : Apr 6, 2023, 10:45 AM IST

हाथरसःजिले केसिकंदराराऊ कोतवली क्षेत्र में बुधवार देर रात भीषण हादसा हो गया. जीटी रोड पर मिसी मिर्जापुर गांव के पास नील गाय को बचाने के चक्कर में एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से 2 की हालत नाजुक बतायी जा रही है. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.

सिकंदराराऊ कोतवली प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मिसी मिर्जापुर के निकट नगर के खोंड़ा हजारी वाला पट्टी नई बस्ती के रहने वाले मंतो (48), संतोष (50), मोहित (14) पुत्र बनवारी लाल, बनवारी और द्वारका कार से एटा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. देर रात को करीब 2:00 बजे सभी लोग कार में एटा से हाथरस वापस लौट रहे थे. कार खोड़ा हजारी का रहने वाला राजू पुत्र पन्नालाल चला रहा था. इसी दौरान सिकंदराराऊ कोतवली क्षेत्र में मिसि मिर्जापुर गांव के पास कार के सामने नील गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई.

कोतवाली प्रभारी के अनुसार, कार में सवार मंतो और मोहित की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य 4 लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संतोष, बनवारी, द्वारका और राजू को सिकंदराराऊ की सीएससी पहुंचाया. मामूली रूप से चोटिल राजू को हाथरस जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल अन्य 3 को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई. वहीं, बनवारी और द्वारिका की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःयुवक की हत्या कर दुकानदार ने दुकान में छिपाया शव, ऐसे हुआ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details