हाथरस:प्रदेश सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के लिए आरोग्य स्वास्थ्य मेला की शुरुआत की है. इसके तहत स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिले में रविवार को 25 ग्रामीण क्षेत्र और दो शहरी इलाकों में इस मेले को लगाया गया. हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधित लाभ उठाया. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वास्थ्य मेला शिविर लगाए जाने के कदम की सराहना की.
जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी का नगला सहित दो शहरी और 25 ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन हुआ. इस मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधित लाभ उठाया. रानी का नगला स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया.