हाथरस:पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोतवाली हसायन पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार को लूट के मुकदमे में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर ताज मोहम्मद उर्फ बसईया निवासी गांव धुबई, कोतवाली हसायन को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर से मिली थी सटीक सूचना
कोतवाली पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि वांछित चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश रति का नगला तिराहे के पास से गुजरने वाला है. इस सूचना पर पुलिस ने सतर्कता से मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दस जिंदा कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.