उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - हाथरस क्राइम खबर

हाथरस की सादाबाद कोतवाली इलाके में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसके कब्जे से अवैध असलहा और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2020, 5:27 PM IST

हाथरस: जिले की सादाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की है.

25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार
अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में सादाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया बदमाश साकिर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए साकिर के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस, और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई हैं.

अपने साथियों के साथ सर्राफ से की थी लूट
22 अक्टूबर को हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के सलेमपुर अड्डे पर एक सर्राफके साथ बाइक पर सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके सम्बन्ध में कोतवाली हाथरस जंक्शन पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था. पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था. प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट व उनकी टीम ने 31 अक्टूबर को हुई इस लूट की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को अवैध असलहा और लूटे गए आभूषण और घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार किया था. लूट की इस घटना में साकिर वांछित चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पकड़ा गया यह अपराधी पिछले करीब एक माह से लूट की घटना में वांछित चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इस अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी 12 से अधिक चोरी, लूट तथा गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details