हाथरस: जिले की हाथरस गेट कोतवाली स्थित मंडी समिति में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 22 लोगों गिरफ्तार कर लिया. महामारी की धारा 188 के तहत सभी का चालान कर दिया गया. दरअसल, लॉकडाउन को लेकर इन दिनों जिले में धारा- 144 लागू है. इस दौरान पुलिस सड़कों पर भीड़ जुटाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.
चेतावनी के बाद भी नहीं माने
मंगलवार मंडी समिति में अंदर कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर एक ही जगह पर भीड़ लगाकर खड़े थे. पुलिस के कई बार चेतावनी के बाद भी लोग नहीं माने, जिसके बाद पुलिस 22 लोगों को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई. थाने से सभी पर धारा 188/269 के तहत कार्रवाई करते हुए सभी का चालान कर दिया.
मामले को लेकर एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि मंड़ी में लोग चेतावनी के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. ऐसे में पुलिस को मजबूरन इनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी.