हाथरस: जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही फोस्टर केयर योजना के तहत 20 निराश्रित बच्चों का चयन किया गया है. इस योजना के तहत चयनित बच्चों के अभिभावकों को सरकार द्वारा दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, जिससे बच्चों का पालन पोषण हो सके. शासन के निर्देश पर जिले व ब्लॉक में कार्यरत बाल संरक्षण समिति द्वारा इन निराश्रित बच्चों का चयन किया गया है.
जिला बाल संरक्षण समिति की स्वीकृति के बाद चयनित 20 निराश्रित बच्चों के अभिभावकों को दो किस्तें जारी कर दी गई हैं. इन लोगों को प्रतिमाह आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी. शासन स्तर से फोस्टर केयर योजना संचालित की गई है. इस योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक वार निराश्रित बच्चों को चयनित किया जाता है.