उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: गैस सिलेंडर लीक होने से आग में झुलसी किशोरी - 19 साल की किशोरी

जिले के कस्बा हसायन में रसोई गैस लीक होने पर आग लगने से खाना बना रही एक लड़की बुरी तरह से झुलस गई. जिसे बागला जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

आग में झुलसी किशोरी

By

Published : Apr 8, 2019, 1:58 AM IST

हाथरस: कस्बा हसायन के मोहल्ला कोलियांन में रहने वाले मुन्ना लाल की 19 साल की बेटी सुमन रविवार की शाम अपने घर में रसोई गैस पर खाना बना रही थी. इसी बीच सिलेंडर अचानक से लीक हो जाने की वजह से भीषण आग लग गई. जिससे किचन में खाना बना रही सुमन आग की जद में आ गई.

आग में झुलसी किशोरी.

जब तक परिवार के लोग उसके पास पहुंचकर आग बुझा पाते तब तक वह झुलस चुकी थी. आनन-फानन में परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देने के बाद उसे अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. वहीं जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर संतोष गुप्ता ने बताया कि लड़की करीब पचास फीसदी तक झुलस गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details