हाथरस: जिले के थाना सासनी क्षेत्र के राव जसराना में क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों का झगड़ा दो पक्षों के विवाद में बदल गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. घटना में दोनों पक्षों के 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं घटना के बाद गांव में पुलिस की तैनात कर दी गई है.
हाथरस: बच्चों के विवाद में जमकर हुआ पथराव, 12 घायल, 18 गिरफ्तार - hathras today news
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र में, बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पथराव के बाद गांव में तैनात पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि छोटे विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है और उसके बाद आपस में पथराव किया गया. दोनों पक्षों से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस की तैनाती की गई है.