उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक महीने में अवैध शराब के साथ पकड़े गए 115 लोग - अवैध शराब मामले में गिरफ्तारी

यूपी के हाथरस जिले में पिछले एक महीने के दौरान अवैध शराब निर्माण और तस्करी में लिप्त 115 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पंचायत चुनाव को देखेत हुए जनपद पुलिस लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.

क महीने में अवैध शराब के साथ पकड़े गए 115 लोग
एक महीने में अवैध शराब के साथ पकड़े गए 115 लोग

By

Published : Apr 8, 2021, 3:46 PM IST

हाथरस: पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले की पुलिस ने पिछले एक महीने में अवैध शराब निर्माण और तस्करी करने वाले 115 लोगों गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से करीब 1,800 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही कच्ची शराब बनाने वाली भट्टियों का भंडाफोड़ किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल
अवैध शराब के साथ 115 लोग पकड़े
पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध जनपद में एक व्यापक अभियान चलाया है. इस अभियान के अन्तर्गत चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद हाथरस के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब के निर्माण व तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में अभियान के दौरान विगत एक माह में हाथरस पुलिस द्वारा अवैध शराब का निर्माण और शराब तस्करी करते कुल 115 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से करीब 1800 लीटर शराब (देशी एवं विदेशी) बरामद की गई है.
कच्ची शराब निर्माण करने वाली दो शराब की भट्टियों को भी पकड़ा
इस सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवशयक कार्रवाई की गयी है. साथ ही अभियान के दौरान ही विगत एक माह में पुलिस द्वारा छापेमारी कर कच्ची शराब निर्माण करने वाली दो शराब की भट्टियों को पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि इसके अलावा कच्ची शराब बनाते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details