हाथरस: बुधवार को हाथरस से दूसरे जिलों के लोगों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए चार बसें रवाना की गई हैं. इन बसों में एक बस बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती, दूसरी बस बनारस और कानपुर, तीसरी बस अयोध्या और एक अन्य बस शाहजहांपुर के लिए रवाना हुई है. इन चार बसों से 106 मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजा गया है.
हाथरस: दूसरे शहर के लोगों को लेकर रवाना हुई 4 बसें - hathras news
यूपी के हाथरस में रह रहे दूसरे जिलों के लोगों को लेकर बुधवार को चार बसें रवाना हो गयी हैं. 14 जिलों के रहने वाले 106 लोगों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है.
अपने गृह जनपद लौट रहे लोग काफी खुश हैं
इन बसों को ले जाने वाले चालक हैंड सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स के सहारे ही सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. बस चालक बृजेश कुमार कश्यप ने बताया कि जो कुछ मिल रहा है, उसी के सहारे सफर तय करना है. वहीं अपने गृह जनपद लौट रहे लोग काफी खुश हैं. लॉकडाउन के चलते यह लोग हाथरस में फंस गए थे और अपने घर नहीं लौट पा रहे थे.