उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल से घर जा रहे नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा - नाबालिग से दुष्कर्म

थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव के रहने वाले युवक का बेटा कक्षा एक का छात्र है. मंगलवार के दिन स्कूल से छुट्टी के बाद छात्र अपने घर जा रहा था. आरोप है कि इसी बीच रास्ते मे गांव सिहौना स्थित धर्म कांटा के पास एक व्यक्ति ने छात्र को पकड़ लिया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर पास के गन्ने के खेत में ले जाने लगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2022, 10:36 PM IST

हरदोई : जिले के टड़ियावां के सिहौना गांव के पास कक्षा एक के छात्र को एक युवक ने पकड़कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया. जिसके बाद भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. करीब तीन घंटे के बाद घटना स्थल पर थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.

थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव के रहने वाले युवक का बेटा कक्षा एक का छात्र है. मंगलवार के दिन स्कूल से छुट्टी के बाद छात्र अपने घर जा रहा था. आरोप है कि इसी बीच रास्ते मे गांव सिहौना स्थित धर्म कांटा के पास एक व्यक्ति ने छात्र को पकड़ लिया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर पास के गन्ने के खेत में ले जाने लगा. इसी बीच एक व्यक्ति ने अन्य ग्रामीणों की मदद से युवक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर एक दुकान में बन्द कर दिया और पुलिस को सूचना दी. देखते ही देखते बच्चे के किडनैप होने की सूचना इलाके में फैल गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. काफी समय बाद थाना प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा व चौकी प्रभारी गोपामऊ योगेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी पर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया. जिसके बाद हंगामा शांत हुआ.

यह भी पढ़ें : एकेटीयू के 26 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, जानिए कितना होगा सालाना पैकेज
मामले में थानाध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने मौखिक रूप से जानकारी दी कि आरोपी द्वारा बच्चे को पकड़कर गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था. अभियुक्त पर संबंधित धारा 377, पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details