हरदोई:दूसरे समुदाय में बहन की शादी से नाराज भाई ने जीजा को दिनदहाड़े गोली मार दी. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. गोली लगने से घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना पिहानी कस्बे की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम को रजनीश ईंट भट्ठा के निकट रहने वाली अपनी बहन निर्मला के घर जा रहा था. तभी पावर हाउस के निकट गुलशन का भाई आशू पुत्र यासीन अपने साथी के साथ बाइक से आया और रजनीश को तमंचे से गोली मार दी. गोली लगने से रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया.
जानकारी देते परिजन और पुलिस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंचे. कोतवाल ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना में घायल के पिता छोटेलाल ने बताया कि मुहल्ला अंबेडकरनगर पावर हाउस के निकट रहने वाले दूसरे समुदाय की लड़की गुलशन से रजनीश का प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ माह पहले रजनीश ने गुलशन से कोर्ट मैरिज कर ली और घर में रहने लगा.
रजनीश और गुलशन की शादी के बाद गुलशन के परिजन रंजिश मान रहे हैं. इसी बात को लेकर आज गुलशन के परिजनों ने रजनीश पर जानलेवा हमला किया है. कोतवाल माधव त्रिपाठी ने बताया कि गोली लगने से घायल रजनीश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- पार्थिव शरीर पहुंचते ही सैफई में गूंजा नारा, जब तक सूरज चांद रहेगा, नेताजी का नाम रहेगा