उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या - हरदोई में युवक की हत्या

यूपी के हरदोई में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, youth shot dead in hardoi
पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या.

By

Published : Mar 11, 2020, 3:14 PM IST

हरदोई: जिले में पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र पंचायत सदस्य ने घर पर एक युवक को बुलाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या की वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि 2 माह पूर्व दोनों पक्षों के बीच मामूली वाद विवाद हुआ था. इसी वजह से हत्या को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानें पूरा मामला

  • मामला हरदोई जिले के कोतवाली कछौना इलाके के सुठेना गांव का है.
  • गांव के दीपक कुमार को अरविंद तिवारी किसी बहाने से घर से बुलाकर ले गया था.
  • अरविंद उसे लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य धनीराम के घर पहुंचा.
  • यहां धनीराम ने अवैध हथियार से दीपक को गोली मार दी.
  • घटना की सूचना मिलने पर परिजन दीपक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
  • सीएचसी में डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
  • जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
    पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या.

यह भी पढ़ें-जब महिला ने प्रेमी पर बनाया शादी का दबाव...युवक ने पिता संग मिलकर मार डाला

परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों का कहना है कि दो माह पूर्व धनीराम ने दीपक को पीटा था और फायरिंग भी की थी, लेकिन बाद में मामले में समझौता हो गया. इसके बाद से धनीराम दीपक को मारने की साजिश बनाने लगा. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धनीराम और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कोतवाली कछौना इलाके के सुठेना गांव में दीपक नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
नागेश मिश्रा, सीओ हरियावां

ABOUT THE AUTHOR

...view details