उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रात भर गड्ढे में उल्टा पड़ा रहा युवक, सुबह ग्रामीणों ने बचाया - हरदोई में कटरा बिल्हौर हाईवे पर हादसा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बाइक सवार बाइक अनियंत्रित होने के बाद गड्ढे में गिर गया था. उसका सिर गड्ढे के अंदर चला गया और पैर ऊपर रह गए. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गड्ढे से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली.

हरदोई में युवक को बचाया
हरदोई में युवक को बचाया

By

Published : Feb 9, 2021, 8:00 AM IST

हरदोईःकहते हैं जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई. हरदोई में यह कहावत उस समय चरितार्थ होती दिखी, जब एक युवक रात भर एक गड्ढे में पड़ा रहा लेकिन उसकी जान बच गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गड्ढे से निकाल लिया.

हरदोई में युवक को बचाया

रात भर पड़ा रहा
रविवार शाम को एक बाइक सवार कटरा बिल्हौर हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होने के बाद गड्ढे में गिर गया था. उसका सिर गड्ढे के अंदर चला गया और पैर ऊपर रह गए. पूरी रात वह उसी गड्ढे में पड़ा रहा. सुबह जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. साथ ही स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गड्ढे से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली.

हरपालपुर का मामला
मामला हरदोई जिले के हरपालपुर थाना इलाके का है. दरअसल, अरवल थाना क्षेत्र के जहानियापुर गांव के रहने वाले अवनीश (30) रविवार देर शाम कस्बा सांडी से हरपालपुर जा रहे थे. कटरा बिल्हौर हाईवे पर गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली गई. हादसे के बाद अवनीश सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरे. गड्ढे में अवनीश धड़ मिट्टी में धंस गया. रात में अंधेरा होने की वजह से किसी को कुछ पता नहीं चल सका. अवनीश पूरी रात फंसे रहे. सुबह जब ग्रामीणों ने उसे मिट्टी में फंसा देखा तो मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन फावड़े से मिट्टी खोदकर 1 घंटे की कोशिश के बाद अवनीश को बाहर निकाला. तब जाकर उसकी जान बच सकी. स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए अवनीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में भर्ती कराया. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

ये बोले अधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना अरवल क्षेत्र का रहने वाला एक युवक कटरा बिल्हौर हाईवे पर देर शाम जा रहा था, उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे एक गड्ढे में फंस गया था. सुबह जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी,ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया है. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत ठीक है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details