हरदोई: जिले में एक किशोरी को बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पड़ोस का ही दरिंदा किशोरी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया और अपने घर में बंद करके 2 दिनों तक उसके साथ हैवानियत की. किसी तरह दरिंदे के चंगुल से छूटकर किशोरी रविवार को अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई. परिजन उसे लेकर स्थानीय कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर पीड़ित को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:नशीला पदार्थ खाने में मिलाया, पूरे परिवार के बेहोश होते ही प्रेमी संग हुई फरार
किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
यह पूरा मामला हरदोई जिले के थाना पिहानी इलाके के गांव का है. आरोप है कि किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका पड़ोसी अपने साथ ले गया. किशोरी घर से 15 हजार रुपये भी ले गई थी. परिजनों के मुताबिक युवक ने 2 दिनों तक किशोरी को अपने घर में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर किशोरी वहां से भाग निकली और अपने घर पहुंची. किशोरी ने पूरी वारदात से परिजनों को अवगत कराया. जिसके बाद आक्रोशित परिजन पूरे मामले की शिकायत लेकर स्थानीय थाने पहुंचे. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.