उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के शक में दिया था वारदात को अंजाम - Youth murdered in Hardoi

हरदोई में अवैध संबंधों के शक में रमेश की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि जिले के पिहानी में रमेश की हत्या (Youth murdered in Hardoi two accused arrested) की गई थी. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचे और कारतूस भी बरामद किये है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 11:09 PM IST

हरदोई:जिलेके पिहानी थाना क्षेत्र के बूढ़ागांव में रमेश की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Youth murdered in Hardoi two accused arrested) किया है. जिनके पास से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि रमेश की हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई थी.

थाना थाना क्षेत्र के बूढागांव में 29 सितंबर को गांव निवासी रमेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब वह अपने खेत पर अपने साथी प्रेमू के साथ खेत देखने गया था. इस मामले में मृतक के भाई राजू पुत्र प्रताप सिंह ने पिहानी इलाके के बरमौला गांव निवासी अंकित सिंह उर्फ भोला और अजीत सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले के खुलासे के लिए एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में ऑपरेशन चलाया जा रहा था. एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी के पास पर्यवेक्षण में सफलता हाथ लगी.

पढ़ें-लखनऊ में शुरू होगा ट्रेनों का संचालन, प्रतापगढ़ यार्ड के रिमॉडलिंग का कार्य पूरा

पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताता कि थाना पिहानी पुलिस ने रमेश की हत्या के मामले में अजीत सिंह और अंकित सिंह उर्फ भोला निवासी ग्राम बरमौला को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी ग्राम बखरिया के निकट शराब ठेके के सामने खड़े हैं. मुखबिर की सूचना पर थाना पिहानी पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ (Youth murdered in Hardoi two accused arrested) लिया गया.

पढ़ें-लखनऊ में होगा ट्रॉली का पंजीकरण, परिवहन आयुक्त ने गठित की समिति

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details