उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या - यूपी हिंदी न्यूज

यूपी के हरदोई जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में घायल एक व्यक्ति ने रविवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

हरदोई में युवक की हत्या
हरदोई में युवक की हत्या

By

Published : Jan 3, 2021, 4:28 PM IST

हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों की पिटाई से एक युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल डीजे बजाने पर दबंगों ने आपत्ति जताई थी, इसे लेकर विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और मारपीट कर 5 लोगों को घायल कर दिया. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर जानलेवा हमला और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

मामूली बात पर जानलेवा हमला

यूपी के हरदोई जिले में हत्या का यह मामला अतरौली थाना इलाके के डालखेड़ा गांव का है. घटना 31 दिसंबर की बताई जा रही है. नरेश कश्यप नाम के व्यक्ति का गांव में घर और दुकान है. वह अपने घर के बाहर डीजे बजा रहा था तभी गांव के ही रहने वाले धीरज, सूरज और राधे ने डीजे बजाने पर आपत्ति जताई और गाली गलौज करने लगे. जब नरेश और उसके घरवालों ने इस बात का विरोध किया तो तीनों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया.

तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

दबंगों के हमले से नरेश उसकी पत्नी रामदेवी, चचेरा भाई अनूप (35) रमेश और सुरेश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां अनूप की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में अनूप की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही तहरीर के आधार पर उक्त तीनों लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का पक्ष

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अनिल कुमार यादव ने बताया कि विगत 31 दिसंबर को डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की थी, जिसमें 5 लोग घायल हुए थे. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, एक युवक की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details