हरदोई: जिले में युवक की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने अज्ञात हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव सड़क पर रख जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों का जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वाशन देकर जाम खुलवाया.
क्या है पूरा मामला
- मामला कोतवाली शाहाबाद इलाके के नेवादा गांव का है.
- यहां के रहने वाले सचिन की अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.
- उसका शव पिपरिया पुल के पास झाड़ियों में मिला था, जबकि बाइक पास ही खड़ी थी.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी.