उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में युवाओं को मिला नौकरी का सुनहरा मौका, इस पद पर होगा चयन - hardoi news

हरदोई जिले के विकास भवन कार्यालय में करीब 850 लोगों ने ब्लॉक समन्वयक पद के लिए हो रहे साक्षात्कार में हिस्सा लिया और अपने हुनर को जिम्मेदार अफसरों के सामने पेश किया. जिले में कुल 19 ब्लॉक हैं और प्रत्येक ब्लॉक में दो समन्वयकों व शहर में दो समन्वयकों की तैनाती हर दो वर्षों में की जाती है. कुल 40 पदों पर चयन होना है.

हरदोई में युवाओं को मिला नौकरी का सुनहरा मौका
हरदोई में युवाओं को मिला नौकरी का सुनहरा मौका

By

Published : Mar 16, 2021, 7:03 PM IST

हरदोई: जिले के विकास विभाग द्वारा युवक व युवतियों को रोजगार का सुनहरा अवसर दिया गया है. हर दो वर्ष पर ब्लॉक समन्वयक के पदों के लिए साक्षात्कार कराए जाते हैं. इस वर्ष भी जिले के 19 ब्लॉकों व शहर के मिलाकर 40 पदों के लिए लोगों को चुना जाएगा. कोरोना महामारी के बाद विकास विभाग द्वारा निकाली गई इन पदों की भर्ती बेरोजगारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. हालांकि 40 पदों के लिए यहां आए करीब 850 लोगों में से सिर्फ 38 को ही ये नौकरी का तोहफा मिल सकेगा, बाकी निराश होकर अपने घर चले जाएंगे.

बेरोजगारी के दौर में विकास विभाग ने दिया नौकरी का तोहफा
हरदोई जिले के विकास भवन कार्यालय में करीब 850 लोगों ने ब्लॉक समन्वयक पद के लिए हो रहे साक्षात्कार में हिस्सा लिया और अपने हुनर को जिम्मेदार अफसरों के सामने पेश किया. जिले में कुल 19 ब्लॉक हैं और प्रत्येक ब्लॉक में दो समन्वयकों व शहर में दो समन्वयकों की तैनाती हर दो वर्षों में की जाती है. इस वर्ष भी इन पदों पर भर्ती का दौर शुरू हुआ और 40 पदों के लिए करीब 850 लोगों ने आवेदन कर साक्षात्कार में प्रतिभाग किया.

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना सहित जिला समन्वयक अधिकारी आदि लोगों ने इन साक्षात्कारों को लिया. अगले तीन दिनों में इसके परिणाम सामने आ जाएंगे. जाहिर सी बात है कि इन 850 लोगों में से 40 लोगों को ही नौकरी हासिल हो सकेगी. शेष लोगों के हाथ सिर्फ निराशा ही लगेगी व बेरोजगारी को दूर करने के लिए उन्हें किसी और माध्यम का सहारा लेना पड़ेगा, लेकिन 40 लोग बेरोजगारी के इस दौर में एक अच्छी नौकरी पा सकेंगे.

क्या कहती हैं सीडीओ
सीडीओ हरदोई आकांक्षा राना ने कहा कि ये साक्षात्कार ब्लॉक समन्वयक के पदों के लिए है. उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से नेशनल यूथ वॉलंटियर की जगह निकाली जाती है, जिनके जिले में 19 ब्लॉकों में से प्रत्येक पर दो व दो शहर के मिलाकर कुल 40 पद हैं. इनका काम ग्रामीण इलाकों में जाकर युवक व युवतियों को खेल इत्यादि का प्रशिक्षण देना व उन्हें सरकार की तमाम योजनाओं व गतिविधियों के प्रति जागरूक करना होता है. साथ ही शहर के युवाओं व ग्रामीण-युवाओं के बीच के अंतर को प्रशिक्षण व ट्रेनिंग देकर खत्म करने जैसे अन्य तमाम कार्य इन वालंटियर्स के माध्यम से कराए जाएंगे, जिसके लिए इन्हें पहले प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details