उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: 35 फुट गहरे कुएं में गिरा युवक, निकालने के लिए दूसरे युवक ने लगाई जान की बाजी - यूपी न्यूज

हरदोई में एक युवक 35 फुट गहरे कुएं में गिर गया था. सरकारी एंबुलेंस के एक युवा टेक्नीशियन ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कमर में रस्सी बांधी और गहरे कुएं में कूद गया.

हरदोई

By

Published : Feb 12, 2019, 4:00 PM IST

हरदोई: जिले में बीती रात एक युवक 35 फुट गहरे कुएं में गिर गया था. उसे निकालने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस के टीम पहुंच चुकी थी. घंटों तक लोग वहां जमा रहे, लेकिन कोई भी सूखे और गहरे कुएं में गैस होने की आशंका के चलते नीचे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. इस बीच सरकारी एंबुलेंस के एक युवा टेक्नीशियन ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कमर में रस्सी बांधी और गहरे कुएं में कूद गया.

कई घंटे कुएं में रहने से युवक की हुई मौत.


उसने कुएं के अंदर पड़े युवक के कमर में रस्सी बांधी दी. जिसके बाद लोगों ने दोनों को ऊपर खींच लिया. करीब 3 घंटे तक कुएं में पड़े रहने के बाद युवक की जान तो नहीं बच सकी, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने एंबुलेंस के टेक्नीशियन की बहादुरी की जमकर तारीफ की.


कोतवाली शहर इलाके के आलू थोक मोहल्ले की यह तस्वीरें हैं. कुएं में फायर ब्रिगेड की सीढ़ी पड़ी हुई है और कुएं की मुंडेर पर फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है. दरअसल कुएं में मोहल्ले का रहने वाला 40 वर्षीय विवेक द्विवेदी नामक युवक गिर गया था. इसके बाद लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी.

फायर ब्रिगेड से लेकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पहले तो युवक को निकालने के लिए रस्सियों का जुगाड़ किया जाता रहा. उसके बाद पुलिस से लेकर फायर ब्रिगेड के लोग कुएं के अंदर गैस होने की आशंका के चलते उतरने को तैयार नहीं हुए. इसी बीच किसी ने 102 नंबर सरकारी एंबुलेंस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस के एमटी ने बिना अपनी जान की परवाह किए युवक की जान बचाने के लिए गहरे कुएं के अंदर उतर गया. कुएं के अंदर उतरने के बाद उसने अंदर पड़े युवक के कमर में रस्सी बांधी और उसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस के लोगों ने युवक को ऊपर खींच लिया, लेकिन काफी देर हो जाने की वजह से युवक की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details