हरदोई:जिले के मल्लावा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवंत नगर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक बिन्नू कश्यप 35 का शव उसके घर में पाया गया. पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी पर अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं बताया गया कि युवक का उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया था.
मृतक की पत्नी को लिया गया हिरासत में
शनिवार को सुबह उसका शव उसे घर में पड़ा पाया गया. फिलहाल परिजनों के आरोप पर पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस की मानें तो इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी.