हरदोई: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक का शव खाई में पड़ा पाया गया. युवक के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हुई है. शव के पास ही एक तमंचा बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक हरदोई शहर में एक निजी नर्सिंग होम में काम करता था और कार से अपने गांव के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. सुबह उसका शव सड़क किनारे पड़ा पाया गया. मृतक के परिजनों ने चुनावी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. पुलिस अधीक्षक, इलाकाई पुलिस और फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
संदिग्ध हालत में गोली लगने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - गोली लगने से युवक की मौत
यूपी के हरदोई जिले में एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक के सिर में गोली लगी है. परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
जानिए पूरा मामला
संदिग्ध हालत में युवक की मौत का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली मल्लावां क्षेत्र का है. दरअसल मूल रूप से कोतवाली मल्लावां के राघौपुर नेवादा गांव के रहने वाले अंकित दीक्षित हरदोई शहर में रानी कटियारी हॉस्पिटल में ओटी असिस्टेंट का काम करता था. बताया जा रहा है कि वह रविवार रात अपनी कार से अपने गांव गया था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. सुबह उसकी कार सड़क पर खड़ी थी, जबकि उसका शव खाई में बरामद किया गया. उसके सिर में गोली लगने से उसकी मौत हुई है. मृतक के शव के पास उसका मोबाइल फोन और एक तमंचा बरामद किया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर हत्या या खुदकुशी की इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. मृतक के भाई उमाकांत दीक्षित ने गांव के ही 4 लोगों पर चुनावी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के राघवपुर नेवादा गांव का यह मामला है, जहां गोली लगने से अंकित दीक्षित नाम के युवक की मौत हुई है. उसके सिर में गोली लगी है. पास ही तमंचा और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. फॉरेंसिक टीम मौके पर है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के परिजन जो तहरीर देंगे और मौके के जो साक्ष्य हैं, उन सब के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कोई निर्दोष है तो उसे फंसने नहीं दिया जाएगा.