हरदोई: जिले में संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई. दो दिन पहले युवक अपने घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. मंगलवार को उसका शव गांव के बाहर पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका के चलते दो युवकों की पिटाई कर दी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार में है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव