हरदोईः पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के करीबी अधिवक्ता हरिशचंद्र गुप्ता के बेटे का गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में नहर किनारे रक्त रंजित शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि सिर पर ईंट से वार व गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या
की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शहर के नामी वकील के बेटे का नहर किनारे मिला रक्त रंजित शव, हत्या की आशंका - canal in hardoi
हरदोई जिले में अधिवक्ता के बेटे का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शहर कोतवाली क्षेत्र
अधिवक्ता हरीश चंद्र गुप्ता शहर कोतवाली क्षेत्र के आलूथोक मोहल्ले में रहते हैं. बताया जा रहा है कि हरिशचंद्र गुप्ता का बेटा राहुल गुप्ता अपने चाचा के लड़के के साथ देर शाम खेतों की ओर गया था. इसके बाद गुरुवार को बावन रोड पर नहर के पास उसका शव मिला है. एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही है.
पढ़ेंः मौत से पहले युवती ने ससुराल वालों पर लगाया ये आरोप, video viral