उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: लापता युवक का नदी में मिला शव, हत्या की आशंका - हरदोई में नदी में मिला शव

हरदोई जिले में एक लापता युवक का शव नदी से बरामद किया गया. परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

hardoi crime news.
लापता युवक का नदी में मिला शव

By

Published : Apr 23, 2020, 6:01 AM IST

हरदोई: जिले में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव नदी में मिला. बताया जा रहा है कि युवक 2 दिन से ही लापता था. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई जिले के अरवल थाना इलाके के परचौली गांव निवासी राजेंद्र के 20 वर्षीय बेटे कुलदीप का शव बुधवार को बेड़ी जोर पुल के पास नदी के किनारे मिला. बताया जा रहा है कि कुलदीप दो दिन पूर्व अपने खेत पर परिजनों के साथ काम करने जा रहा था और अचानक रास्ते से लापता हो गया. परिजनों ने लापता होने की खबर अरवल थाने में दी.

इसी बीच बुधवार को कुलदीप का शव नदी के किनारे मिला. ग्रामीणों की सूचना पर कुलदीप के परिजन पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते बेटे की हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details