हरदोईः जिले में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमलाकर मरणासन्न कर दिया. दबंगों की पिटाई से घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हत्या की इस वारदात के मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी तलाश शुरू कर दी.
हरदोईः पुरानी रंजिश को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या
यूपी के हरदोई जिले में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर मरणासन्न कर दिया. दबंगों की पिटाई से घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
हत्या की यह वारदात कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के गांव धर्मपुर की है. दरअसल, इसी गांव के रहने वाले प्रमोद (35) का गांव के संतराम से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते मामूली कहासुनी के बाद बुधवार शाम प्रमोद पर संतराम, डिप्टी कुमार, राजू और मोनू ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. दबंगों की पिटाई से प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और घायल अवस्था में प्रमोद को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में भर्ती कराया. जहां से उसकी हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
गुरुवार जिला अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक की पत्नी की तहरीर पर चारों हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और उनकी तलाश शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के धर्मपुर गांव में प्रमोद के साथ पुरानी रंजिश को लेकर 4 लोगों ने मारपीट की है. उन्हें उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया था. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. गुरुवार को उनकी मौत हो गई है. इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर चारों हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और हत्यारों की तलाश की जा रही है.