हरदोईः जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीआरवी डायल 112 पुलिस एक किशोरी की सूचना पर गांव पहुंची थी. सूचना में किशोरी ने अपने भाई के ऊपर चाकू से मारने का आरोप लगाया था. हमले में पुलिसकर्मी अपना साहस दिखाते हुए सीएचसी टड़ियावां पहुंचे व अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी.
दरअसल, टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव खेरवा निवासी एक किशोरी के द्वारा अपने भाई पर चाकू से मारने का आरोप लगाते हुए पीआरवी डायल 112 पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे डायल 112 पीआरवी पुलिसकर्मी विकास भारती और रामकुमार पर किशोरी के भाई जेपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. दोनों घायल पीआरवी कर्मियों ने सीएचसी टड़ियावां पहुंचे व अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना पाकर तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह, सीओ अशोक त्रिपाठी आदि ने सीएचसी पहुंचे हाल चाल जाना. एसपी राजेश द्विवेदी ने चिकित्सकों से घायल कर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली व गंभीर होने पर तत्काल रेफर करने के निर्देश दिए. इसके बाद डॉ. महेंद्र मित्रा ने दोनों घायलों जिला अस्पताल रेफर कर दिया.