उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Hardoi Honor Killing: धारदार हथियार से प्रेमिका की हत्या, पेड़ से लटकता मिला प्रेमी - हरदोई में ऑनर किलिंग

हरदोई में एक सोलह वर्षीय किशोरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वहीं कुछ ही दूरी पर किशोरी के प्रेमी का शव पेड़ से लटकता मिला. किशोरी के परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने पहले बेटी की हत्या की फिर उसने आत्महत्या कर ली.

hardoi news  girlfriend murder in hardoi  lover committed suicide in hardoi  Lover murdered girlfriend  hardoi crime news  प्रेमिका की हत्या  प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की आत्महत्या  हरदोई खबर  हरदोई में प्रेमी ने की आत्महत्या
प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने की आत्महत्या.

By

Published : May 31, 2021, 5:53 PM IST

हरदोईः जिले में एक किशोरी की धारदार हथियार से हत्या करके उसके शव को झाड़ियों में छिपा दिया गया था. वहीं कुछ ही दूरी पर किशोरी के प्रेमी का भी शव पेड़ से लटकता मिला. स्थानीय लोगों का मानना है कि युवक द्वारा किशोरी की हत्या करके खुद आत्महत्या करने की आशंका जाहिर की गई. वहीं पुलिस को घटनस्थल से कोई भी धारदार हथियार न मिलने से ऑनर किलिंग (Honor Killing) की भी आशंका व्यक्त जा रही है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रेमी पर हत्या कर आत्महत्या करने का आरोप

जिले की मल्लावा कोतवाली इलाके के अंतर्गत एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के रहने वाले एक युवक का गांव से करीब दो सौ मीटर दूर एक बाग में अंगौछा से लटकता शव मिला. युवक के शव मिलने वाले जगह से करीब तीन सौ मीटर दूर एक किशोरी का भी शव झाड़ियों में मिला. जिसके गले में दुप्पटा कसा हुआ था और शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे. बताया जाता है कि युवक और किशोरी के बीच प्रेम संबंध था.

इसे भी पढ़ें- युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो किया वायरल, गिरफ्तार

बताया जाता है कि युवक सुबह खेत में चारा काटने लिया गया था. वहीं किशोरी भी सुबह सात बजे घर से निकली थी. कभी देर तक जब दोनों घर नहीं लौटते तो दोनों के परिजनों खोजबीन शुरू की. शव मिलने के बाद सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस को है ऑनर किलिंग की आशंका

मृतक किशोरी के पिता ने मृतक युवक पर आरोप लगाया कि उसने बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है. पुलिस भी शुरुआती जांच में यही मानकर चल रही है, लेकिन पूरे मामले में पुलिस ऑनर किलिंग की भी आशंका जाहिर कर रही है. क्योकिं पुलिस को मौका-ए-वारदात से कोई धारदार हथियार नहीं मिला है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि एक किशोरी, जिस की गला रेतकर हत्या की गई है. पास ही एक युवक का फांसी पर लटकता शव मिला है. प्राथमिक तौर पर इस बारे में बताया जा रहा है कि युवक ने किशोरी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली है. वहीं पुलिस धारदार हथियार की तलाश की जा रही है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details