हरदोई: जिले के कोतवाली पिहानी इलाके के सैदापुर गांव में जामुन के पेड़ की डाल काटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
यह है पूरा मामला
हरदोई: जिले के कोतवाली पिहानी इलाके के सैदापुर गांव में जामुन के पेड़ की डाल काटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
यह है पूरा मामला
सैदापुर गांव के रहने वाले थे 40 वर्षीय मेघनाथ. जो गांव के बाहर जामुन के पेड़ पर चढ़कर डाल कर रहे थे. इसी दौरान पेड़ की डाल काटने को लेकर गांव के ही प्रेमराज से उनकी कहासुनी हो गई. आक्रोशित प्रेमराज और उसके बेटे संजीव, अशोक और विरेंद्र ने मेघनाथ को लाइसेंसी रायफल से गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी तरफ घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.