उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों की पिटाई से युवक की मौत, दो घायल - हरदोई समाचार

हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र में गुरुवार को मामूली कहासुनी में दबंगों ने एक परिवार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से एक युवक की जान चली गई. वहीं दो को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Dec 17, 2020, 10:19 PM IST

हरदोईः बघौली थाने के करौंदी गांव में अगल-बगल रहने वाले दो परिवारों के बीच मामूली कहासुनी में लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान कई लोग घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो गए.

दबंगों की पिटाई से युवक की मौत
करौंदी गांव के रहने वाले श्रीकृष्ण और उनके बगल में रहने वाले सुरेंद्र के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. मामूली बात में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोप है कि सुरेंद्र के परिवार के आधा दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर निकल आए और उन्होंने मृतक पक्ष के लोगों की पिटाई करना शुरू कर दिया. लाठी-डंडों की पिटाई से घायल श्रीकृष्ण (35 साल) उसके चाचा मोतीलाल (50 साल) और भतीजे जीतराम (25 साल) को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां श्रीकृष्ण की मौत हो गई.

पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
श्रीकृष्ण की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने हत्या की वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ पीट कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दबंगों के हमले से घायल दो लोगों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

बघौली थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला किया है. इस घटना में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबिक दो घायल हैं. मृतक पक्ष की तहरीर पर हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
अनिल कुमार यादव, एएसपी पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details