हरदोईःजिले में एक युवक ने अपनी पत्नी और सालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर वीडियो बनाया. वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और उसके बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पटरी पर बरामद किया गया था. सोशल मीडिया पर ससुरालीजनों से परेशान होकर आत्महत्या करने का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अभी परिवार वालों की तहरीर का इंतजार है.
दोस्तों को भेजा था वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल आत्महत्या का वीडियो अनुराग तिवारी नाम के युवक का है. अनुराग कोतवाली शहर के महेश गली में किराए के मकान में रहकर वीडियोग्राफी का काम करता था. अनुराग तिवारी का शव मंगलवार को हरदोई रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर पाया गया था. मरने से पहले अनुराग ने 3 मिनट 38 सेकंड के वीडियो में अपनी ही पत्नी प्रांजलि, सास और चार सालों पर परेशान करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. युवक ने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी और सालों को जिम्मेदार ठहराया था. उत्पीड़न के आरोप का वीडियो बनाने के बाद युवक ने खुदकुशी कर ली. ट्रेन की पटरी पर बैठकर खुदकुशी करने से पहले अनुराग ने अपना आखरी वीडियो अपने कुछ दोस्तों को सोशल मीडिया पर भेजा था. इसके बाद परिवार के लोगों को उसकी मौत की जानकारी हुई. अनुराग की मौत के बाद से परिवार सदमे मे है. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि युवक के परिवारजनों की तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.