हरदोईः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद मंगलवार को हरदोई में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया. मीडिया के एक सवाल पर मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि क्यो पड़े हो चक्कर मे कोई नही है टक्कर में.
मीडिया ने उत्तर प्रदेश सरकार में कैबीनेट मंत्री जितिन प्रसाद से सवाल किया था कि अखिलेश यादव ने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया था और अब लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं, इसके क्या मायने हैं. इस पर जितिन प्रसाद ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए हंसकर कहा कि क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में. जनता उन्हें नकार चुकी है. चुनाव से पहले कुछ दल अपने अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं.