उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जितिन प्रसाद ने अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष, बोले-क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में - लोक निर्माण विभाग मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने हरदोई में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ मीडिया से बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 10:46 PM IST

हरदोई में मीडिया के सवालों के जवाब देते कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद

हरदोईः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद मंगलवार को हरदोई में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया. मीडिया के एक सवाल पर मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि क्यो पड़े हो चक्कर मे कोई नही है टक्कर में.

मीडिया ने उत्तर प्रदेश सरकार में कैबीनेट मंत्री जितिन प्रसाद से सवाल किया था कि अखिलेश यादव ने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया था और अब लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं, इसके क्या मायने हैं. इस पर जितिन प्रसाद ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए हंसकर कहा कि क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में. जनता उन्हें नकार चुकी है. चुनाव से पहले कुछ दल अपने अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं.

हरदोई में मीडिया से बात करने से पहले मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के पाली इलाके के रामलीला मैदान में आयोजित शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मंत्री ने बताया कि 20 किलोमीटर सड़क और गर्रा नदी पर एक सेतु सहित कुल 71 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. सड़कों के निर्माण से स्थानीय जनता व दोनों जिले शाहजहांपुर व हरदोई जिले को फायदा होगा. दोनों जिलों के लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा. आम जन के साथ साथ व्यापारियों को भी इससे काफी लाभ होगा.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में मंत्री नंदी की घोषणा, अग्निकांड में मारे गए व्यापारी के परिवार को हर माह देंगे 10 हजार रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details