हरदोई: जिले में पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाए जाने के एलान का स्वागत किया है. उन्होंने इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश का आभार जताया. साथ ही भाजपा सांसद परवेश वर्मा के अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए बयान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को जिताओ, भाजपा को हराओ. इसका मतलब है कि उनके संबंध पाकिस्तान से हैं. केजरीवाल स्पष्ट करें कि वह देश भक्तों के साथ हैं या देशद्रोहियों के साथ.
हरदोई: स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर जताई खुशी - ram mandir trust
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बाल विद्या भवन स्कूल पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने राम मंदिर ट्रस्ट के एलान का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह केवल एक राम मंदिर का विषय नहीं था बल्कि एक विचार की लड़ाई थी.
स्वामी यतींद्रानंद गिरी, महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE : अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए चयनित जमीन की पहली तस्वीर
वहीं उन्होंने भाजपा सांसद के बयान पर कहा कि परवेश वर्मा को इस तरह से बयान देना नहीं चाहिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल के लिए पाकिस्तान के मंत्री वहां से कहता है कि अरविंद केजरीवाल को जिताओ भाजपा को हराओ. ऐसे में पाकिस्तान से इनके संबंध क्या हैं. केजरीवाल को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि वह देश भक्तों के साथ हैं कि देशद्रोहियों के साथ हैं.